Highlights

उज्जैन

फर्जी सिम की खरीद-फरोख्त कर आॅनलाइन, ठगी करने वाला अंतर्राज्जीय गिरोह पकड़ाया

  • 23 May 2024

उज्जैन,देवास व पश्चिम बंगाल के 5 बदमाश गिरफ्तार, एयरटेल कंपनी की 56 सीम बरामद
उज्जैन। पुलिस ने फर्जी तरीके से सिम की खरीद-फरोख्त कर आॅनलाईन ठगी करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया हंै। पकड़ाए बदमाशों में से 3 पश्चिम बंगाल और 1-1 बदमाश उज्जैन-देवास का रहने वाला हंै। आरोपी दूसरे लोगों के डॉक्यूमेंटस पर सिम एक्टिवेट कर आॅनलाइन फ्रॉड करते थे। पुलिस ने एयरटेल कंपनी की 56 सीम बरामद की हैं,इनमें से 13 एक्टिवेट और 43 अनएक्टिवेट हंै।
एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल ने तीन बदमाश उज्जैन से सिम खरीद कर आॅनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू इंदिरा नगर नागझिरी निवासी अक्षय तिरवार और कन्नोद देवास निवासी सादिक खान नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के तारामंडल के पास सिम बेचने के लिए खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो यहां 3 बदमाश जो कि पश्चिम बंगाल से सीम लेने के लिए आए थे और दो सिम बेचने वाले सहित पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने फर्जी सिम खरीदने-बेचने संबंधी बात स्वीकार की। इसके पूर्व भी पश्चिम बंगाल के तीनों आरोपियों ने उज्जैन से लगभग 70 सिम अक्षय तिरवार से खरीदने की बात स्वीकारी है। अक्षय तिरवार ने ये सिम मोंटी निवासी नागदा से लाना बताया है,मोंटी फरार है।
वारदात का तरीका
सादिक खान निवासी देवास मोबाईल फोन की सीम को पोर्ट एवं उपलब्ध कराने का काम आईडी पर करता था और लोगों के सीम पोर्ट एवं सीम बनाते समय धोखाधड़ी कर अतिरिक्त सीम एक्टीवेट करा लेता था। बाद यह सीम अक्षय तिरवार निवासी उज्जैन के माध्यम से पश्चिम बंगाल के शेख महिबुल,बाबन खान व साजन खान को बेच देते थे। पश्चिम बंगाल के आरोपी इन सीमों के माध्यम से कॉलिंग कर लोगों के साथ आॅनलाईन धोखाधड़ी की वारदात करते थे।
पकड़ाएं आरोपियों का विवरण
अक्षय पिता अजय तिरवार आयु 22 साल निवासी 195,न्यू इंदिरा नगर नागझिरी उज्जैन, सादिक खान पिता बली शेर आयु 20 साल निवासी ग्राम गुडवेल थाना कन्नौद जिला देवास, शेख महिबुल पिता शेख रसीद उम्र 35 साल निवासी पाकुडिया मेतेला थाना दुबराज जिला वीरभुम, बाबन पिता ताहिर खान आयु 38 साल निवासी रानी पत्थर बोनपतड़ा थाना खायरा सोल जिला वीरभुम तथा साजन खान पिता हारुन खान आयु 24 साल निवासी बिदाईपुर सूरी थाना सिवड़ी जिला वीरभुम पश्चिम बंगाल हैं।