Highlights

इंदौर

फरार लेडी डान पर तीन हजार का इनाम

  • 20 Jun 2024

इंदौर। पलासिया में व्यापारी को दुष्कर्म के मामले में फंसा कर रूपए ऐंढने वाली गैंग के छह सदस्यों को पलासिया पुलिस ने अब तक गिर तार कर लिया है जबकि पूरे मामले की मास्टर माइंड लेडीन डान सपना साहू अब तक फरार है।  डीसीपी जोन-& ने उसकी गिर तारी पर तीन हजार रूपए के इनाम की घोषणा की है।
  डीसीपी जोन-3 पकंज पांडे ने बताया कि पलासिया थाने में व्यापारी सेजल मित्तल के खिलाफ पीडि़ता ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने आरोपी सेजल मित्तल को गिर तार कर न्यायालय में पेश किया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान आरोपी के पिता से पीडि़ता  और उसके पति ने संपर्क किया कि अभी कोर्ट में बयान होना बाकी है यदि वे उन्हें 50 लाख रूपए दें दे तो वे अपना बयान बदल देगी। उक्त मामले की शिकायत आरोपी के पिता ने मय साक्ष्य के पलासिया टीआई मनीष श्रीवास्तव को की थी। जांच के बाद पलासिया पुलिस ने पीडि़ता उसके पति त्रश,लेडी ड़ान सपना साहू सहित सात लोगों को आरोपी बनाया था। हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने पीडि़ता सहित छह आरोपियों को अब तक गिर तार कर चुकी है। लेडी डान सपना साहू का साथी मदन भी फरार चल रहा था जिसे पलासिया पुलिस की टीम ने होशंगाबाद के बाबई से गिर तार कर लिया। इधर डीसीपी का कहना है कि लेडी डान सपना साहू की गिर तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं इस बीच उसकी गिर तारी पर उन्होंने तीन हजार रूपए के इनाम की घोषणा की है। माना जा रहा है कि पुलिस सपना साहू को भी जल्द दबोच लेगी।