Highlights

राज्य

फैक्ट्री में मिला पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी

  • 21 Jun 2021

छिंदवाड़ा। नाबालिग के अपहरण के आरोप में परासिया पुलिस की हिरासत से भागा अंकित दूर तो भाग निकला, लेकिन पुलिस से नहीं बच पाया। अंतत: तीन दिनों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाने से शौच के बहाने भागा अंकित अपने परिचितों के माध्यम से ट्रक में बैठकर पूणे गया और वहां एक फैक्ट्री में काम करने लगा था, लेकिन मुखबिरी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यहां बता दें कि परासिया के मैगजीन लाईन निवासी 23 वर्षीय अंकित पिता अशोक सरेयाम नामक युवक को पुलिस ने चार दिन पूर्व धारा 363 के आरोप में गिरफ्तार किया था, आरोप था कि उसने वार्ड दो परासिया निवासी नाबालिग का अपहरण किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे थाने में रखा था, ताकि सुबह कोर्ट में पेश किया जा सके। लेकिन इसी दौरान 16 जून को आरोपी अंकित सरेयाम ने सवा आठ बजे के आसपास शौच जाने की अनुमति मांगी और पुलिस को चमका देकर वहां से भाग निकला था, इसके बाद पुलिस ने धारा 224 के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा से भागे अंकित सरेयाम की तलाश शुरु की थी । नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाला ये कथित आरोपी पुलिस को चकमा देकर अपने दोस्त के यहा पगारा पहुंचा था। यहां से आरोपी अपने दोस्त का मोबाइल लेकर आधी रात को फरार हो गया था। बाद में पुलिस के लिए यही अहम सुराग साबित हुआ और आरोपी पुलिस के हाथ चढ़ गया।