Highlights

इंदौर

फैक्ट्री में लगी भीषण आग

  • 28 May 2024

इंदौर। आज सुबह पोलोग्राउंड स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे हडक़ंप मच गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग में पूरी फैक्ट्री जल गई थी। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह पोलोग्राउंड स्थित  थिनर की फैक्ट्री में  हुई। यहां पर आग लगने पर आसपास के फैक्ट्री वाले दहशत में आ गए। तत्काल आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचते, आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया था। आते ही दमकलकर्मियों ने चारों ओर से पानी डालकर कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि यहां पर शार्ट शर्किट से आग लगी थी। आग इतनी भयानक थी की पूरी फैक्ट्री  जलकर खाक हो गई। आग में लाखों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है।