इंदौर। बाणगंगा में सोमवार को एक फैक्ट्री के कर्मचारी की हादसे में मौत हो गई। मामले में दलित समाज के लोगों ने काफी हंगामा किया। प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की गई। इस मामले में पुलिस ने दलित समाज के नेता से चर्चा कर संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
बाणगंगा पुलिस ने नीरज पुत्र बलराम धाकड़ की मौत के मामले में हुडा फैक्ट्ररी संचालक मोहममद तारीक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। सोमवार को नीरज की मशीन में सिर आने से मौत हो गई। इस मामले में देर रात तक बाणगंगा थाने पर दलित नेता मनोज परमार और अन्य साथी प्रदर्शन करते रहे।
पुलिस से उनकी मांग की थी कि मोहम्मद तारीक पर हत्या की धारा लगाई जाए। केस दर्ज नहीं होने पर मनोज परमार थाने से वापस आ गए। उन्होंने बुधवार को कमिश्नर आफिस के घेराव की बात की। बाद में टीआई नीरज बिरथरे ने दलित नेता से चर्चा की और कमिश्नर कार्यालय का घेराव नहीं करने की बात करते हुए गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। फैक्ट्री संचालक को मामले में गिरफ्तार किया जाएगा।
इंदौर
फैक्ट्री संचालक पर गैर इरादतन हत्या का केस, दलित समाज के हंगामे के पहले पुलिस की कार्रवाई
- 21 Sep 2023