फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में रविवार को दर्शकों और खिलाड़ियों के उलझने के बाद नीस और मार्सेइल के बीच मैच को स्थगित कर दिया गया। नीस के फैन्स द्वारा मार्सेइल के खिलाड़ियों पर बोतलें फेंकने के बाद मार्सेइल के दिमित्री पायेट ने बोतल दर्शकों की ओर वापस फेंक दी। इसके बाद दर्शक मैदान में घुस आए और खिलाड़ियों से भिड़ गए।
खेल
फुटबॉल मैच के दौरान मैदान में घुसकर खिलाड़ियों से भिड़े दर्शक

- 24 Aug 2021