आलिया भट्ट को रविवार को फोटोग्राफर्स ने कैमरे में कैद किया। हालांकि इस दौरान उनका बर्ताव लोगों को पसंद नहीं आया। दरअसल जैसे ही आलिया गाड़ी से उतरीं पैप्स उनसे फोटो देने की रिक्वेस्ट करने लगे लेकिन आलिया उन्हें अनसुना करके आगे बढ़ गईं। आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें रूड और ऐटिट्यूड वाला कह रहे हैं। आलिया भट्ट RRR की शूटिंग के बाद बीते दिनों मुंबई लौटी हैं। संडे को वह संजय लीला भंसाली के आॅफिस के बाहर दिखाई दीं। उनकी कार जैसे ही रुकी फोटोग्राफर्स उनसे पोज देने की रिक्वेस्ट करने लगे। आलिया ने किसी की ओर देखा भी नहीं और आगे बढ़ गईं। आलिया सामान्यतौर पर ऐसा बर्ताव नहीं करती हैं। वह हमेशा हंसकर पोज देती हैं। उनका ये व्यवहार लोगों को अजीब लगा। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उनके लिए नेगेटिव कॉमेंट्स किए हैं।
मनोरंजन
फोटोग्राफर्स की रिक्वेस्ट न सुनने पर ट्रोल हो गईं आलिया भट्ट
- 26 Jul 2021