-मामला बाणगंगा इलाके में 13 लाख रुपये की चोरी का
इंदौर। बाणगंगा इलाके में पांच दिन पहले महिला प्रोफेसर के घर में हुई 13 लाख की चोरी के मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। फरियादी ने फुटेज निकालकर पुलिस को दे दिए हैं, लेकिन दिखाई दे रहे संदिग्धों की पहचान नहीं हो सकी।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक प्रीमियम पार्क में रहने वाली पुष्पा निबोनिया के घर से बदमाशों ने 12 लाख 30 हजार रुपये व 60 हजार रुपये के सोने के जेवर चोरी करके ले गए। बदमाशों करीब 13 लाख रुपये घर से चोरी की है। पुष्पा के पिता शंकरभाई निबोनिया ने चोरी का केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि बेटी पुष्पा खंडवा में कालेज में प्रोफेसर है। यहां पिता व उनकी बहनों का आना-जाना लगा रहता है। वारदात के बाद चोरी के फुटेज भी निकालकर पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है। फरियादी ने बताया कि घर में इतने रुपये पत्नी और बेटी के आपरेशन के लिए निकाले थे।
इंदौर। बाणगंगा इलाके में पांच दिन पहले महिला प्रोफेसर के घर में हुई 13 लाख की चोरी के मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। फरियादी ने फुटेज निकालकर पुलिस को दे दिए हैं, लेकिन दिखाई दे रहे संदिग्धों की पहचान नहीं हो सकी।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक प्रीमियम पार्क में रहने वाली पुष्पा निबोनिया के घर से बदमाशों ने 12 लाख 30 हजार रुपये व 60 हजार रुपये के सोने के जेवर चोरी करके ले गए। बदमाशों करीब 13 लाख रुपये घर से चोरी की है। पुष्पा के पिता शंकरभाई निबोनिया ने चोरी का केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि बेटी पुष्पा खंडवा में कालेज में प्रोफेसर है। यहां पिता व उनकी बहनों का आना-जाना लगा रहता है। वारदात के बाद चोरी के फुटेज भी निकालकर पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है। फरियादी ने बताया कि घर में इतने रुपये पत्नी और बेटी के आपरेशन के लिए निकाले थे।