Highlights

इंदौर

फोटो वायरल करने की धमकी देकर बना रहा था शादी का दबाव, बैंगलोर से आरोपी इंदौर पहुंचा तो पुलिस ने पकड़ा

  • 21 Sep 2021

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक युवक फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। वह बैंगलौर से इंदौर पहुंचा तो पुलिस ने दबोच लिया। पीडि़ता पहले बैंगलौर की एक कंपनी में ट्रेनिंग के लिए गई थी, जहां उसकी अल्पसंख्यक युवक से दोस्ती हुई थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम शेरयार पिता अखबर अली निवासी बैंगलोर बताया है। वहीं पीडि़ता बाणगंगा के राधाकृष्ण नगर में रहती है। उसने पुलिस को बताया कि उसने एमफार्मा किया है। वह 2017 में हिमालय कंपनी में जॉब और ट्रेनिंग के लिए वह बैंगलोर गई थी। जहां उसकी पहचान शेरयार से हुई थी। उसके बाद वह इंदौर आ गई। उन दोनों की मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी। वह 2019 में फिर नौकरी के लिए बैंगलोर गई थी। वे दोनों साथ में घुमते फिरते थे। इस दौरान उसने फोटो खिंच लिए थे।
इसके बाद वह फोटो वायरल करने की धमकी देकर शादी और शारीरिक संबंध का दबाव बना रहा था। उसने कहा कि वह इंदोर आ रहा है और साथ में बैंगलोर ले जाएगा। इससे घबराई युवती ने पुलिस की शरण ली। बताया जा रहा है कि आरोपी शेरयार अली फ्लाइट से इंदौर आया और बाणगंगा स्थित न्यू लाइफ अस्पताल के पास आरोपी पीडि़ता से मिलने पहुंचा। वह पीडि़ता पर होटल में चलकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।