यातायात प्रबंधन पुलिस ने गाडिय़ों को किया जब्त
इंदौर। यातायात नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। दस बीस सेकंड की जल्दबाजी उनकी जेब पर भारी पड़ रही है। एक स्कूटर सवार ने तो 19 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया, वहीं फूड डिलीवरी बॉय ने 12 बार रेड लाइट का नियम तोड़ा। पूर्व लंबित ई चालान की राशि जमा नहीं करने पर दोनों वाहनों को जब्त कर यातायात थाने पर खड़ा किया गया।
पुलिस उपायुक्त यातायात प्रबंधन महेशचंद्र जैन के निर्देशन में रेड लाइट का उल्लंघन कर आम जनता का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी अभियान जारी है। गैरजिम्मेदार वाहन चालकों से पूर्व में लंबित सभी ई-चालानों की समन शुल्क राशि भी वसूली जा रही है। एमवाय अस्पताल के पास व्हाइट चर्च क्षेत्र में क्यूआरटी टीम 3 के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी व टीम को यातायात प्रबंधन के दौरान नो पार्किंग में एक्टिवा क्रमांक एमपी 09 एस आर 6495 खड़ी दिखी। इसके पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी यातायात प्रबंधन केंद्र से ली तो पता चला कि उक्त एक्टिवा के 19 ई-चालान लंबित हैं, जिसका समन शुल्क 9,500 रुपए हैं। वाहन चालक द्वारा समन शुल्क जमा नहीं करने पर एक्टिवा को जब्त कर यातायात थाने पर खड़ा किया गया।
जुमार्ना राशि नहीं भरने पर जब्त की गाड़ी
इसी दौरान एक फूड डिलीवरी बॉय की गाड़ी क्रमांक एमपी 09 क्यूजेड 1201 को रोका गया। उसके लंबित ई-चालानों की जानकारी निकाली गई तो 12 ई-चालान पाए गए। ई-चालानों की समन शुल्क राशि 6000 रुपये नहीं जमा करने पर उक्त गाड़ी को भी जब्त कर यातायात थाने खड़ा करवा दिया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस की सख्ती के बाद भी लोग चौराहे पर रेड लाइट का पालन नहीं कर रहे हैं। अक्सर रेड लाइट का उल्लंघन करते वाहन चालकों को पकड़ा जा रहा है और उनसे मौजूदा सहित पुराने लंबित चलाना की राशि पुलिस जमा करवा रही है। प्रमुख चौराहों के अलावा अन्य जगह रेड लाइट उल्लंघन के अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
इंदौर
फूड डिलीवरी बॉय ने 12 बार किया रेड लाइट का उल्लंघन
- 18 Apr 2022