इंदौर। युवक का अकाउंट हैक कर लिया। फिर बातचीत के दौरान उसके खाते से रुपये कट गये। देवास के पटलावदा में रहने वाले 23 वर्षीय विकास प्रजापत इंदौर में नौकरी करते हैं और पीपल्याहाना चौराहा के पास में रहते हैं। 10 सितंबर को सुबह 9.30 बजे विकास के चाचा दुलीचंद प्रजापत के पास फोन आया। विकास के फूफा आर्मी में थे।
ठग ने बताया कि मैं उनका दोस्त हूं। परिवार के सदस्यों के पते बताने लगा। दुलीचंद झांसे में आ गया। घर के किसी सदस्य से बात कराने का कहा तो उन्होंने भतीजे विकास को कान्फ्रेंसिग में ले लिया। फूफा बनकर बात करने लगा। इसी दौरान विकास को बैंक से मैसेज आए। उसके खाते से पैसा कट गया है तो वो दंग रह गया। उसने बैंक फोन किया दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर करने की कोशिश की तो नहीं हो हुआ। उसका खाता हैक कर लिया था। विकास समझ गया कि ठग ने उसके साथ ठगी की है। तीन बार में तकरीबन पांच हजार रुपये निकाल लिए। ठग ने फिर से फोन लगाए और धमकी दी। विकास ने फोन काट दिया। विकास ने इस मामले की साइबर में ऑनलाइन शिकायत की है। उसके अनुसार जिन दो नंबरों से वो फोन कर रहा था, वो उत्तरप्रदेश के निकले हैं और पैसा एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर हुआ है।
साइबर की घटनाएं
अधिकारियों का कहना है कि सायबर ठगी की घटना है। इस तरह की घटनाएं कोरोना काल के कारण सबसे ज्यादा बढ़ी हैं। पिछले साल भी इंदौर में सौ से ज्यादा ऐसी घटनाएं हुई थी, जिसमें बैंक अफसर बनकर ठगी की गई थी, इसलिए सायबर सेल ने एडवाइजरी जारी कर दी थी, जिसमें कहा गया था कि अपने खातों की जानकारी किसी को भी नहीं दी जाए। कमी तो आई है, पर नए-नए तरीके से वारदात हो रही है।
इंदौर
फोन पर बात करते ही रुपये कटने लगे
- 22 Nov 2021