इंदौर। शहर के पुराने बस स्टेण्ड सरवटे की बिल्डिंग की खस्त हालात को देखते हुए तीन साल पहले ही बिल्डिंग को ध्वस्त कर उसकी जगह आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टेण्ड बनाने का काम शुरु किया गया था। करीब 10 करोड़ की लागत से इस स्टेण्ड की इमारत को बनाया गया है जिसमें बसों की पार्किंग को लेकर कई सुविधाएं इजात की गई है। कई माह विलंब से इसका काम चल रहा है लेकिन फिलहाल इसका काम अंतिम चरणों में है। इमारत का काम तो पूरा हो गया है केवल फिनिशिंग का काम जारी है जो नवंबर तक पूरा होने की संभावना है तथा इसी को लेकर देकते हुए नवंबर अंत कर इसके शुरु होने की बात अधिकारी करने लगे हैं।
सरवटे बस स्टेण्ड से करीब 600 बसों का संचालन होगा तथा कोरोना के बाद महंगाई के कारण इसकी लागत थोड़ी बड़ गई थी लेकिन अब काम अंतिम चरण में हैं। तात्कालीन निगम आयुक्त आशीषसिंह ने इस बिल्डिंग को स्वयं खड़े रहकर तुड़वाया था और काम शुरु कराया था। अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए 1 माह तक का समय और लगेगा तथा नवंबर अंत तक ये काम पूरा हो जाएगा। हालाकि अभी किस रुट की बसें यहां से चलेगी तय नहीं है लेकिन आधुनिक सुविधाओं के चलते यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
इंदौर
फिनिशिंग के बाद नवंबर से शुरु होगी सरवटे की बिल्डिंग, अत्याधुनिक बस स्टेण्ड मिलेगा शहरवासियों को
- 25 Oct 2021