इंदौर। आजाद नगर पुलिस ने कट्टे से फायर कर दहशत फैलाने वाले बदमाश को गिर तार कर लिया है। पुलिस ने उस पर कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढा ने बताया कि 22 अप्रैल को आजाद नगर थाना क्षेत्र के शिव नगर मूसाखेड़ी में रहने वाली नाबालिग लडक़ी मौसी के साथ थाने पहुंची और आरोपी राज के द्वारा कट्टे से फायर करना बताया। घटना के बाद से सभी दहशत में थे। इस पर बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राज गोयल विासी त्रषि पैलेस कालोनी को गिर तार कर लिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त कट्टा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इंदौर
फायर कर दहशत फैलाने वाला बदमाश धराया
- 25 Apr 2024