इंदौर। शहर में फिर अनेक स्थानों पर चोरों ने धावा बोला और नकदी व जेवरात सहित अन्य माल उड़ा लिया।
जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि दिव्या कोटवानी निवासी सच्चिदानंद कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह परिवार के साथ बुधवार को बाहर गई थी। गुरुवार सुबह लौटी तो चोरी का पता चला। चोर उनके घर से जेवर और 50 हजार रुपए नकद ले गए। इसी प्रकार भंवरकुआ पुलिस को विनयमोहन पंडित निवासी शिवम कालोनी के घर से बदमाश सोने की दो चेन, दो चूडिय़ां, अंगूठियां, चांदी की बिछिया, पायल, नेकलेस, 6 टॉप्स, कान के कश्मीरी टॉप्स चुरा ले गए। इसी दिन भंवरकुआ में व्यापारी के घर दिनदहाड़े चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया था। उधर, लसूडिय़ा पुलिस को संदेश सोलंकी निवासी स्कीम नंबर 78 ने बताया कि उसका लसूडिय़ा मोरी में जगदीश आटोमेटिव प्रालि. वर्कशाप है। यहां शटर का ताला तोडक़र बदमाश 5 आईपेड, मिक्सर ग्राइंडर, म्युजिक सिस्टम और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए।
इंदौर
फिर अनेक स्थानों पर चोरों ने बोला धावा
- 16 Dec 2023