Highlights

इंदौर

फिर आए डेंगू के 5 मरीज, नवंबर के पहले सप्ताह में 31+

  • 06 Nov 2023

इंदौर। नवम्बर के शुरूआती दिनों में मौसम सर्दी के अनुकूल नहीं है। हवा का रुख अभी 14-15 किमी प्रति घंटा है लेकिन दिनभर धूप रहने से अभी ठण्ड नहीं है। रात को जरूर हल्की ठण्ड का अहसास है लेकिन तापमान सामान्य से एक-दो दो डिग्री ज्यादा ही रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 7 अक्टूबर से नया पश्चिम विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिससे अगले दो-तीन दिनों तक रात के तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी। ऐसे में लोग रविवार को पुष्य नक्षत्र पर भी ठण्ड से राहत पा सकेंगे।
हर बार अक्टूबर में दस्तक देने वाली ठण्ड के तेवर इस बार फीके ही रहे और पूरे माह गर्मी का अहसास होता रहा। कुछ ऐसी ही स्थिति नवम्बर के पहले हफ्ते में बनी हुई है। इन दिनों दिन का तापामान सामान्य है जबकि रात का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहा है। शनिवार का भी दिन सामान्य रहा और रात 9 बजे तक मौसम ऐसा ही था। इसके बाद मौसम में हल्की ठण्डक घुली लेकिन रात का तापमान सामान्य से ज्यादा ही रहा।
उधर, इस हफ्ते डेंगू के 16 मरीज मिले थे। शुक्रवार को जहां एक भी मरीज नहीं मिला वहीं शनिवार तो 5 नए मरीज मिले। इस तरह हफ्ते अब 21 नए मरीज मिले हैं। इन सभी की हालत अच्छी है तथा घर पर ही उनका इलाज चल रहा है। दूसरी ओर सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की स्थिति अभी सामान्य दिनों की तरह है। दरअसल, अभी कड़ाके की सर्दी नहीं है जिसके चलते क्लिनिक, सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या कम है।