Highlights

इंदौर

फिर एक्शन मोड में पुलिस- अपराधियों के अवैध और कब्जे वाले निर्माण करेंगे जमींदोज

  • 25 Mar 2022

इंदौर। एक बार फिर से शहर में गुंडे-बदमाशों की जमकर आर्थिक कमर टूटने वाली है। दरअसल पुलिस ने इसके लिए तैयारी कर ली और इनके अवैध व कब्जे वाले निर्माणों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्दी ही इन पर जेसीबी और बुलडोजर चलाकर इन्हें जमींदोज किया जाएगा।
दरअसल गुजरखेड़ा(महू) में हत्या के मुलजिमों के घर-दुकान व गार्डन जमींदोज करने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने इंदौर में माफियाओं  के अवैध निर्माण तोडऩे की तैयारी कर ली है। 20 से ज्यादा अपराधियों को चिन्हित किया है जिनके अवैध निर्माण है और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। कुछ समय पूर्व नगर निगम को एक सूची भेजी गई थी लेकिन अन्य कार्यों के कारण कार्रवाई रुकी थी। पुलिस प्रशासन अब दोबारा सूची का परीक्षण कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूची में सबसे प्रमुख नाम भूमाफिया मुख्तियार,कमलेश चौहान,अमरसिंह चौहान,फारुख आदी का है। ये आरोपित राधिकाकुंज जमीन घोटाले में जुड़े है और कईं अपराध दर्ज है।
तत्कालीन एसपी आशुतोष बागरी ने भी एक सूची नगर निगम को भेजी थी। जिसमें शराब माफिया हेमू ठाकुर,चिंटू ठाकुर का भी नाम था। हेमू व चिंटू शराब सिंडिकेट ऑफिस में हुए गोलीकांड के आरोपित है। लेकिन नेताओं के दबाव में कार्रवाई रुक गई। सूत्र बताते हैं कि फिलहाल जो सूची तैयार की गई है उसमें हत्या की आरोपित जोया किन्नर भी शामिल है।