इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हर रोज वह अपने फैशन सेंस से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं। इस बार भी अदाकारा ने अपने बोल्ड फैशन च्वॉइस से लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, फैशन आइकॉन उर्फी जावेद इस बार ट्रांसपरेंट बिकिनीनुमा टॉप पहनकर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची। हालांकि, वह अपने ट्रांसपरेंट टॉप की वजह से नहीं बल्कि अपने ट्राऊजर की वजह से ट्रोल हो रही हैं।
उर्फी जावेद इस बार ब्लैक लुक में दिखाई दीं। सामने आए वीडियो में उर्फी ट्रांसपरेंट टॉप पहने नजर आईं। इस टॉप के साथ उर्फी जावेद ने अपनी बॉडी को ढकने के लिए दो मोर का इस्तेमाल किया। उर्फी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए टॉप के साथ ट्राऊजर पहना। बता दें, उर्फी इसी ट्राऊजर की वजह से नेटिजन्स के निशाने पर आ गईं। दरअसल, उन्होंने लो-वेस्ट ट्राऊजर पहना हुआ था। इस लो-वेस्ट ट्राऊजर की वजह से उर्फी चल भी नहीं पा रही थीं। उनका ट्राऊजर बार-आर उनके पैरों के नीचे आ जा रहा था।
उर्फी का लुक देखते हुए एक यूजर ने लिखा, 'उर्फी का अलग ही मेट गाला चल रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इनको कोई नाड़ा दो'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'टॉप तो ठीक है लेकिन, ट्राऊजर इतना नीचे क्यों पहना है। चलते भी नहीं बन रहा है।' चौथे यूजर ने लिखा, 'उर्फी कहीं जाती भी है या फिर बस एयरपोर्ट पर फोटो क्लिक करवाती है।' पांचवें यूजर ने लिखा, 'उर्फी ने ये कैसा ट्राऊजर पहन लिया है। बहुत बुरा दिख रहा है।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
फिर ट्रोल हुईं उर्फी जावेद, लोग बोले- 'इसको कोई नाड़ा दो'
- 05 May 2023