इंदौर। द्वारकापुरी में फ्रूट व्यापारी के घर पर 2 युवकों ने हमला कर दिया। गुरुवार रात े दोनों कार से पहुंचे और मारपीट करने लगे। विवाद होता देख भीड़ जमा हुई तो वे कार छोडक़र भाग निकले। विवाद में आरोपियों की सोने की चेन भी गिर गई थी। जिसे पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
फ्रूट व्यापारी दीपक कटारिया ने पुलिस को बताया कि शनिगली निवासी संदीप कड़वे और उसका भांजा शुभम घर आकर मारपीट करने लगे। संदीप के हाथ में चाकू था। जिसे उसने मेरे सिर पर मार दिया। मेरी मां और पत्नी बचाने दौड़ेे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्डठा हुए और दोनों को पकड़ेने की कोशिश की लेकिन दोनों कार छोडक़र फरार हो गए। दीपक ने बताया कि संदीप का सट्टे का काम है। मैं दो साल पहले 5 लाख रुपए हार गया था। रुपए के बदले मैंने संदीप को एक एक्टिवा, एक बुलेट और एक मोबाइल दे दिया था। इसकी किस्त मैं ही भर रहा था। लेकिन, पिछले 2-& माह से वह किस्त नहीं भर पा रहा था। गाड़ी सीज करने वाले संदीप के घर के चक्कर लगा रहे थे। उसने मुझे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके चलते मैंने मोबाइल बंद कर लिया। संदीप को जानकारी लगी कि मैं रात में घर पर हूं तो वह कार से अपहरण करने पहुंचा था। लेकिन, यहां लोगों की भीड़ के चलते वह भाग गया।
इंदौर
फ्रूट व्यापारी से घर में घुसकर मारपीट, लेन देन को लेकर आरोपियों से था विवाद
- 26 Oct 2024