Highlights

भिण्ड

फ्री फायर गेम के लिए टेरर टैक्स

  • 12 Aug 2021

भिंड। भिंड में 12वीं के छात्र ने महिला टीचर के घर वालों से 8 लाख रुपए टेरर टैक्स की मांग की है। दरअसल, स्टूडेंट फ्री फायर गेम खेलने के दौरान 20 हजार रुपए हार गया था। उसे नई आईडी बनाकर आगे गेम खेलने के लिए 35 हजार रुपए चाहिए थे। गेम खेलते समय ऑनलाइन बने दोस्तों के कहने पर छात्र ने पहले टीचर के घर धमकी भरा पत्र भेजा। उसमें मोबाइल नंबर देकर संपर्क करने के लिए कहा। जब टीचर ने उस नंबर पर संपर्क किया तो उसने मैसेज भेज कर कहा कि 8 लाख रुपए दे दो नहीं तो परिवार के एक सदस्य को खत्म कर दूंगा। पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया है।
मामला भिंड के दबोह थाना क्षेत्र का है। टीचर छात्र को 10वीं में पढ़ा चुकी है। पुलिस ने बताया कि कोरोना काल में पढ़ाई खराब न हो, इसलिए छात्र सुरेंद्र कुशवाह (18) को उसके पिता कमलेश कुशवाह ने मोबाइल खरीदकर दिया था। बेटा ऑनलाइन पढ़ाई से ज्यादा फ्री फायर गेम खेलने लगा। फ्री फायर गेम के जरिए जुडऩे वाले दोस्तों की संगत में आकर उसने शिक्षिका के घर टेरर टैक्स वसूली को लेकर धमकी भरा पत्र भेज दिया।
8 अगस्त को फेंका था धमकी भरा पत्र
पुलिस के मुताबिक अमहा निवासी रामेश्वर दयाल दबोह में रहते हैं। 8 अगस्त को वो घर पर थे, तभी किसी ने घर में धमकी भरा पत्र फेंक दिया। रामेश्वर दयाल शर्मा ने पत्र को खोलकर पढ़ा तो उसमें फोन नम्बर 9770918855 लिखा था। पत्र में धमकी दी गई थी कि इस नंबर पर तुरंत संपर्क करो। ऐसा न करने पर तुम अपने परिजन में से किसी को खो दोगे। रामेश्वर ने अपनी टीचर बहू को यह जानकारी दी। इस पर टीचर ने संपर्क किया तो उसके मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज आए। 8 लाख रुपए की मांग की गई। ऐसा न करने पर परिवार के किसी सदस्य को जान से मारने धमकी दी गई थी। इसके बाद 9 अगस्त 2021 को सुबह एक फोन आया और आरोपी बोला कि तत्काल मेरे नंबर पर आठ लाख रुपए डाल दो नहीं तो 12 बजे तक तुम्हारे परिवार के किसी एक सदस्य को जान से मार देंगे। रामेश्वर दयाल शर्मा के परिवार ने मंगलवार को पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की शिकायत की। इसके बाद दबोह पुलिस सक्रिय हुई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को एक घंटे में पकड़ लिया। दबोह थाना प्रभारी प्रमोद साहू का कहना है कि आरोपी से मोबाइल जब्त किया, जिसमें धमकी भरे मैसेज हैं।