Highlights

इंदौर

फिर भीषण आग, मचा हडक़ंप

  • 08 Jul 2023

आधी रात को जला पोरवाल ड्रेसेस का शोरूम
इंदौर। शहर में दो दिन पहले सियागंज इलाके में भीषण आग लगने की घटना के बाद शुक्रवार की आधी रात को इसी तरह की एक ओर घटना हो गई। कृष्णपुरा पुल के पास शुक्रवार रात करीब पौने बारह बजे पोरवाल ड्रेसेस के शोरूम में आग लग गई। इससे दुकान में रखे कपड़े खाक हो गए। नजदीक की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात पौने तीन बजे इंदौर के सियागंज की दुकानों में आग लग गई थी। यहां दुकानें दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग पहले गुलाम अब्बास की एमए गौतमपुरावाला दुकान में लगी थी। वहां फिनाइल, एसिड और कीटनाशक दवाएं थीं। ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से भभकी और समीप की फूलचंद बलदेव प्रसाद की चाय पत्ती व घी की दुकान को चपेट में ले लिया। इस दुकान के मालिक नितेश पोद्दार हैं।