Highlights

इंदौर

फार्म हाउस के नाम पर ठगी,केस दर्ज

  • 26 Oct 2024

इंदौर। सिमरोल पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। आरोपियों ने फार्म हाउस बनाकर देने का सौदा किया और रूपए भी ले लिए लेकिन इसके बाद भी जमीन पर कोई विकास कार्य नहीं किया गया। बाद में पता चला कि फरियादी से लिए गए रूपए किसी दूसरे प्रोजेक्ट में लगा दिए हैं। पलिस को राजेश गावड़े ने आवेदन दिया था इसके आधार पर पुलिस ने संतोष चौहान निवासी मूसाखेड़ी सांई बाबा बिल्डर्स एवं डेवलपर्स, कुसुमबाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने सिमरोल में फार्म हाउस बनाकर देने की बात कही। इसपर फरियादी ने संपर्क किया तो आरोपिोयं ने 50 लाख में सौदा किया इसके बाद में उनसे अनुबंध भी कर लिया। इसके बाद में बरसात से पहले ये फार्म हाउस देने का वादा  किया गया। जब वह मई में उस जमीन पर पहुंचे तो पता चला कि वहां पर तो कोई विकास कार्य हुआ ही नहीं है।


टैंकर ड्राइवर पर केस दर्ज
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने टैंकर के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। राहुल चौहान पिता हुकुमचंद(28) निवासी कैलोद हाला की शिकायत पर छत्र सिंह निवासी शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश , बलजिंदर सिंह निवासी लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी अपने टैंकर से कोई जहरीला केमिकल नाले में खाली कर रहे थे जिससे बहुत तेज धुंआ उठ रहा था। दोनों ही टैंकर के चालक अपने टैंकर से लोगों के स्वास्थय को हान पहुंचाने वाला केमिकल को आवासीय क्षेत्र में खाली कर रहे थे। जिससे आसपास के इलाकों में धुआं सा फैलगया। इससे लोगों के स्वास्थय को खतरा हो सकता था।