इंदौर। बाइक पर सवार होकर एक फार्म हाउस पर पहुंचे और मारपीट कर भाग गए। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक हमला पैनजान फार्म हाउस हींकारगिरी में गत रात को हुआ। विजय पिता रामप्रसाद चालीसा की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाइक एमपी 09जेडवी 278 के चालक व अन्य दो साथी पर केस दर्ज किया गया। विजय ने बताया कि अज्ञात तीनों आरोपी फार्म हाउस पर आए। मैंने उनसे पूछताछ की तो वे बोले कि तू हमसे पूछताछ करने वाला कौन होता है। ये कहकर गालियां देने लगे। मैंने गालियां देने से मना किया तो मारपीट की और चले गा।
11111111111111111
ढाबे पर विवाद
इंदौर। एक ढाबे पर हुए विवाद में मारपीट और तोडफोड़ हो गई। पुलिस ने दो पक्षों पर केस दर्ज किया है। शिप्रा पुलिस ने बताया कि विवाद ग्राम राऊखेड़ी में वैशाली बिहार ढाबा के सामने हुआ। संतोष पिता गोपाल सिंह राजपूत निवासी ग्राम राऊखेड़ी की रिपोर्ट पर आरोपी दीपक परमार,रवि और रोहित परमार पर केस दर्ज किया गया। आरोपियों ने संतोष के ढाबे पर फ्री खाना और हर माह पैसे देने को कहा और धमकाते हुए तोडफोड़ और मारपीट की। दूसरे पक्ष से दीपक पिता मदन लाल परमार की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश पांडे, संतोष,सरोज पर मारपीट और एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज किया। विवाद खाने की बात को लेकर हुआ था।
111111111111111
चाकूबाजी में युवक घायल
इंदौर। पलासिया इलाके में चाय दुकान के समीप हुए विवाद में दो आरोपियों ने एक युवक को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक हमला 24 फरवरी की रात अलंकार पाइंट में अमृत तुल्य चाय की दुकान के पास हुआ। घायल का नाम लेखनाथ पिता कोले कामी(18) निवासी संविद नगर है। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी सोनू और शशि निवासी बड़ी ग्वालटोली पर केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी शशि ने गालियां दी और मारपीट की। फिर उसका दोस्त सोनू आया जिसने चाकू से जांघ में वार कर दिया इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
1111111111111111
हरकत करने वाले आरोपी पकड़ाए
इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक युवती से दो लोगों ने अश्लील हरकत की थी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था लेकिन बदमाश फरार थे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और जेल भेज दिया। तुकोगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक कामकाजी युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके साथ ललित वर्मा और राहुल वर्मा नामक दो युवकों ने अश्लील हरकत की इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया था लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि वे घर पर आए हुए हैं। इस पर टीम ने घर पर छापा मारा और दोनों को गिर तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जंहा से दोनों को सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
इंदौर
फार्म हाउस पर मारपीट
- 27 Feb 2024