Highlights

इंदौर

फ्लाईओवर निर्माण क्षेत्र से हटेंगे अतिक्रमण, बाधाओं के कारण प्रभावित हो रहा निर्माण

  • 30 Jun 2023

इंदौर। शहर में चार प्रमुख चोराहों पर फ्लाईओवर का निर्माण इंदौर विकास प्राधिकरण और बायपास पर एनएचएआई द्वारा कराया जा रहा हैं। शहर में बन रहे फ्लाईओवर का काम शुरुआत से ही बाधाओं के कारण प्रभावित रहा हैं। जिला प्रशासन ने शहर में बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए हैं, ताकि समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा किया सके।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने शहर में बनने वाले फ्लायओवर ब्रिज के संबंध में आईडीए, नगर निगम, पुलिस, जल संसाधन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्?यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि इंदौर शहर में फूटी कोठी चौराहा, खजराना, भंवरकुंआ और लवकुश चौराहा में फ्लायओवर ब्रिज बनाए जाना है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लायओवर निर्माण क्षेत्र में आने वाली बाधाओं को शीघ्र दूर करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि निर्माण क्षेत्र में लगी दुकानों, गुमटियां आदि को शीघ्र हटवाया जाए। निर्माण क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाकर भूमि रिक्त करायें। बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जल निकासी के करने होंगे प्रबंध
वर्षा काल मे भी निर्माण कार्य जारी रहे, इसके लिए फ्लाईओवर निर्माण वाले चौराहों पर जल निकासी के प्रबंध करने होंगे। कलेक्टर ने जमीन की खुदाई के दौरान पाईप लाइनों का ध्यान रखने और जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।