Highlights

इंदौर

फ्लैट में नकली हथियारों के साथ पकड़ाया युवक

  • 18 Oct 2024

हिंदू जागरण मंच का आरोप- युवतियों को बंधक बनाए था, कराता था देह व्यापार
इंदौर। पुलिस ने गुरुवार शाम एक युवक को हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर पकड़ा है। आरोपी के पास से एअर पिस्टल, नकली कट्?टा (लाइटर वाला) और बिना धार की तलवार मिली है। पुलिस ने आरोपी पर आम्र्स एक्ट में कार्रवाई करने की बात कही है।
लसूडिय़ा टीआई तारेश सोनी के मुताबिक, महालक्ष्मी बिल्डिंग से फैजान उर्फ गोल्डी को पकड़ा गया है। वह मूल रूप से देवास का रहने वाला है। यहां किराए के फ्लैट में रह रहा है। फ्लैट में दो युवतियां दिल्ली और एक युवती खरगोन की भी मिली है। हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि युवक इन युवतियों को डरा-धमकाकर देह व्यापार करा रहा था।
हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि फैजान फ्लैट पर कस्टमर्स के साथ युवतियों के वीडियो भी बनवा लेता था। इसके बाद उन्हें यही वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करवाता था। उसके मोबाइल में कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। इस आरोप पर पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है।