Highlights

नीमच

फिल्मी अंदाज में नारकोटिक्स टीम की गाड़ी को टक्कर मारी

  • 02 Dec 2024

कोटा टोल पर  हमला; 9 क्विंटल डोडाचूरा जब्त,2 तस्कर गिरफ्तार
नीमच,(एजेंसी)। सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो  जावरा सेल की टीम ने चित्तौड़गढ़-बारां हाईवे पर कोटा हैंगिग ब्रिज (राजस्थान) के पास एक पिकअप वाहन की घेराबंदी कर डूडा चूरा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 9 क्विंटल 11 किलो 540 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया है। इस दौरान तस्करों ने पिकअप वाहन से नारकोटिक्स ब्यूरो की गाड़ी को फिल्मी अंदाज में टक्कर मारी।
घटना 29 नवंबर सुबह 6 बजे की है। तस्कर नीमच जिले के मनासा क्षेत्र से डोडा चूरा तस्करी कर राजस्थान के बीकानेर ले जा रहे थे। टीम ने जब पिकअप वाहन की घेराबंदी की तो पिकअप सवार आरोपियों ने भागने के लिए  गाड़ी को टक्कर मारी। पिकअप को रिवर्स लेकर एक अन्य वाहन को भी टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
36 घंटे से ज्यादा समय तक कड़ी निगरानी रखी
डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर कार्यालय नीमच अंतर्गत आने वाले जावरा सेल के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि राजस्थान पासिंग पिकअप में दो व्यक्ति मनासा (म.प्र.) से डोडा चूरा लोड कर बीकानेर (राजस्थान) ले जा रहे हैं।
सूचना पर सीबीएन जावरा सेल के अधिकारियों की टीम 27 नवंबर को रात में रवाना हुई। संदिग्ध मार्ग पर 36 घंटे से अधिक समय तक कड़ी निगरानी रखी। 29 नवंबर को चित्तौड़गढ़ कोटा हाईवे पर वाहन की पहचान कर नयागांव टोल प्लाजा, कोटा (राजस्थान) में पकड़ा।
रोकने की कोशिश की, तस्करों ने गाड़ी दौड़ा दी
 केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारी ने बताया- घटना शुक्रवार सुबह करीब छह बजे के आसपास की है। तस्करों के मनासा, नीमच (मध्य प्रदेश) की तरफ से रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) होते हुए बीकानेर की तरफ जाने की सूचना मिली थी।
2 गाड़ियों में 10 लोग हैंगिंग ब्रिज (नयागांव, कोटा) टोल पर घेराबंदी किए हुए थे। एक गाड़ी को टोल के आगे की तरफ लगा रखा था। जैसे तस्कर टोल पर आए, टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की। तस्करों ने गाड़ी दौड़ा दी। सेल की खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी के एयरबैग खुल गए।
रिवर्स कर पीछे खड़ी गाड़ी को टक्कर मारी
तस्करों ने गाड़ी को रिवर्स किया। इस दौरान एक आम नागरिक की गाड़ी को भी टक्कर मार दी। गाड़ी के भी एयरबैग खुल गए। उसकी गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। तस्कर फिर भी नहीं रुके। उन्होंने फिर भागने की कोशिश में गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी।