कंगना रनौत ने अपनी अगली फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग पूरी कर ली है और सेट से कुछ फोटो शेयर की हैं। अपने पोस्ट में, कंगना ने खुलासा करते हुए कहा है कि फिल्म बनाने के लिए उन्हें अपना घर गिरवी रखना पड़ा। गौरतलब हो कि फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। अपनी पोस्ट में कंगना ने उसी लुक में फोटो शेयर की है।
कंगना ने सेट से तीन फोटो पोस्ट कीं हैं। उन्हं स्वर्गीय इंदिरा गांधी के लुक में देखा जा सकता है। वहीं पोस्ट के कैप्शन में कंगना ने लिखा है कि फिल्म को पूरा करने के लिए उन्हें अपनी सारी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ी। साथ ही फिल्म के दौरान उनके बीमारी से लड़ने पर भी उन्होंने जानकारी दी है। पोस्ट में, कंगना ने फिल्म की क्रू को आभार व्यक्त किया और अपने फैंस से कहा कि अब उनके बारे में चिंता करने का कोई कारण नहीं है।
कंगना ने लिखा, एक अभिनेता के रूप में आज जब मैं 'इमरजेंसी' की शूटिंग खत्म कर रही हूं। मेरे जीवन का एक बेहद शानदार दौर अपने पूर्ण समापन पर आ रहा है। ऐसा लग सकता है कि मैंने इसे आराम से पार कर लिया लेकिन सच्चाई इससे बहुत दूर है। अपनी सभी संपत्तियों को गिरवी रखने से लेकर, पहले शेड्यूल के दौरान डेंगू का पता चलना और खतरनाक रूप से कम प्लेट होने के बाद भी इसे फिल्माना था। मेरा गंभीर तौर पर टेस्ट लिया गया है। मैं सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं के बारे में बहुत खुली हूं। लेकिन मैंने ईमानदारी से यह सब शेयर नहीं किया, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि लोग, जो मुझे गिरते हुए देखना चाहते हैं और मुझे पीड़ित करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं उन्हें मेरे दर्द से सुख मिले।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
फिल्म इमरजेंसी के लिए गिरवी रखी सारी संपत्ति- कंगना रनौत
- 21 Jan 2023