Highlights

मनोरंजन

रितेश देशमुख ने फिल्मों की चॉइस को लेकर कोई शर्म नहीं की

  • 16 Dec 2022

रितेश देशमुख बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. 17 दिसंबर को 44 साल के होने जा रहे रितेश ने अपने दो दशक से भी ऊपर के करियर में हमेशा अलग तरह की फिल्में की हैं. रितेश को मेनस्ट्रीम सिनेमा से हटकर ज्यादातर कॉमेडी फिल्में करने वाले एक्टर के तौर पर जाना जाता है. लेकिन रितेश को कभी इन बातों ने परेशान नहीं किया. वो हमेशा से अपने करियर और अपने आप को लेकर एक 'सिक्योर्ड पर्सन' रहे हैं. रितेश ने कभी अपनी फिल्मों की चॉइस को लेकर भी कोई शर्म नहीं की. 
रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व चीफ मिनिस्टर और दिवंगत नेता विलासराव देशमुख के बेटे हैं. राजनीतिक परिवार से होने के बावजूद रितेश ने कभी फिल्मों के चुनाव को लेकर कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं की. रितेश ने अपने करियर में 60 से भी ज्यादा फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें खास पहचान कॉमेडी फिल्मों से मिली है. रितेश ने मस्ती, ग्रैंड मस्ती, क्या सुपर कूल हैं हम जैसी सेक्स कॉमेडी फिल्में भी की हैं. अक्सर रितेश पर ये सवाल उठे कि उन्हें इस तरह की फिल्में करने की क्या जरूरत है? उनके दो बच्चे हैं वो इस बारे में क्या सोचते होंगे? उनका परिवार जिसमें कई नेता शामिल हैं, उनकी क्या राय होती होगी?
साभार आज तक