फिल्म द ग्रे मैन का हाल ही में इंडियन प्रीमियर हुआ। रस्सो ब्रदर्स द्वारा डायरेक्टेड फिल्म को देखने मुंबई के प्रीमियर में फिल्म की स्टार कास्ट आई। इसके अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स भी यहां पहुंचे। धनुष इस प्रीमियर के लिए स्पेशल आउटफिट में पहुंचे। उन्होंने भारतीय संस्कृति को दिखाते हुए शर्ट और उसके नीचे धोती पहनी थी। धनुष के लुक की सभी तारीफ कर रहे हैं। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं कई सेलेब्स जो इवेंट में पहुंचे उनकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इवेंट में विक्की कौशल, जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा, विशाल भारद्वाज, अलाया फर्निचरवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर, बाबिल खान, किम शर्मा भी पहुंचे।
प्रीमियर जब विक्की कौशल पहुंचे तो धनुष उनसे मिले, दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और खूब बातचीत की। वहीं जैकलीन, अलाया तो काफी ग्लैमरस लुक में पहुंचीं और उनके लुक्स को देखकर सभी फोटोग्राफर्स की नजरें उन पर टिक गईं।
फिल्म द ग्रे मैन के बारे में बात करें तो ये एक नॉवल पर आधारित फिल्म है जो इसी नाम पर लिखी है। फिल्म में रयान गॉस्लिंग, क्रिस इवांस, जेस्सिका हेनविक, जूलिया बटर्स अहम किरदार में हैं।
बता दें कि इससे पहले फिल्म का प्रीमियर लंदन में हुआ था जिसमें धनुष के बेटे लिंगा और यात्रा भी शामिल हुए थे। इस बारे में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा था, मुझे नहीं पता कि वह इस बड़ी चीज को समझते हैं या नहीं। लेकिन वहां खूब मजा आया। उन्होंने भी काफी मजे किए और वे काफी खुश थे।