एग्जाम के बाद वैन से आए युवकों ने गाड़ी में खींचा, बचाने आई सहेलियों को धक्का देकर भागे
धार। इंदौर नाका स्थित पीजी कॉलेज के सामने से बुधवार शाम एग्जाम देने आई एक छात्रा का अपहरण हो गया है। 5 से 6 युवक इको कार से आए और गेट खोलकर सहेलियों के साथ पैदल जा रही छात्रा को फिल्मी अंदाज में अंदर खींच लिया। साथ में चल रहीं दो सहेलियां ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें धक्का देकर अपहरणकतार्ओं ने गाड़ी का गेट बंद उसे तेजी से दौड़ा दिया। कुछ देर लड़की ने उसने संघर्ष किया, जिसमें उनकी चूड़ियां भी टूट गईं। उन्होंने पहले वैन का पीछा किया, बाद में लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी।
छात्रा की सहेली रोशनी ने बताया कि हम तीन फ्रेंड साथ में जा रहे थे। एक वैन आई और उसमें से कुछ युवकों ने गेट खोला और उसे उठाकर ले गए। वैन में 5-6 लोग आए थे। हमने सहेली को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमारा हाथ छटक दिया। हमने जयपुरा तक उसका पीछा किया, लेकिन गाड़ी नहीं दिखी। गाड़ी इंदौर नाके की ओर से आई थी। उसे बैठाकर वे इंदौर की ओर गए हैं। युवकों के चेहरे खुले हुए थे, लेकिन उनमें से हम किसी को नहीं पहचान रहे थे। धार में उमरबन क्षेत्र के ग्राम करोंदिया की रहने वाली छात्रा ललिता बुंदेला पिछले कुछ समय से इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही है। एमए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा अभी चल रही है। बुधवार दोपहर वह पेपर देने इंदौर से धार आई थी। शाम को एग्जाम खत्म होने के बाद रोशनी और एक अन्य सहेली के साथ पैदल जा रही थी।
इंदौर रोड पर खड़ी वैन में आए अपहरणकतार्ओं ने रोड के किनारे आकर गाड़ी रोकी और ललिता का अपहरण कर लिया। मौके पर मौजूद चश्मदीद रोशनी कनेल के अनुसार परीक्षा में पूछे गए सवालों को लेकर बातचीत करते हुए हम तीन फ्रेंड साथ में जा रहे थे। एक वैन आई और उसमें से कुछ युवकों ने गेट खोला और उसे उठाकर ले गए। वैन में 5-6 लोग आए थे। हमने सहेली को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमारा हाथ छटक दिया। हमने जयपुरा तक उसका पीछा किया, लेकिन गाड़ी नहीं दिखी। गाड़ी इंदौर नाके की ओर से आई थी। उसे बैठाकर वे इंदौर की ओर गए हैं। युवकों के चेहरे खुले हुए थे, लेकिन उनमें से हम किसी को नहीं पहचान रहे थे।
इंदौर की और भागे
सूचना पर सीएसपी रविंद्र वास्कले, थाना प्रभारी सविता चौधरी मौके पर पहुंचे। छात्राओं से पूरा घटनाक्रम समझा, युवतियों के अनुसार इको कार इंदौर की और गई है। ऐसे में इस रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे अब खंगाले जा रहे हैं। अब तक कार की पहचान नहीं हो पाई है। साथ ही नौगांव पुलिस ने पीथमपुर से लेकर बेटमा थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी अपहरण को लेकर सूचना दी है। आसपास के थाना क्षेत्रों में भी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी सविता चौधरी के अनुसार सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवती की तलाश की जा रही है। पुलिस की अलग-अलग टीमें पूरे क्षेत्र में सर्चिंग कर रही हैं।
धार
फिल्मी स्टाइल में कॉलेज छात्रा का अपहरण
- 18 Jan 2024