Highlights

इंदौर

फ्लायबिग इंदौर से मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के लिए भी उड़ानें शुरू करेगी

  • 02 Mar 2022

इंदौर। इंदौर से जल्द ही यात्रियों को पहली बार मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के लिए भी हवाई सफर की सुविधा मिल सकेगी। फ्लायबिग द्वारा इंदौर से पहली बार 13 मार्च से गोंदिया होते हुए हैदराबाद के लिए उड़ान की शुरूआत की जा रही है। इसके बाद कंपनी मार्च अंत तक या अप्रैल से इंदौर से दिल्ली होते हुए मेघालय के शिलांग और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के लिए भी उड़ानों की शुरूआत करेगी। इससे इन स्थानों पर जाने वाले यात्रियों खासतौर पर पर्यटकों को काफी सुविधा मिल सकेगी।
फ्लायबिग देश की ऐसी पहली एयर लाइंस है, जिसने इंदौर को अपना बेस बनाया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उड़ानों पर प्रतिबंध लगने और बाद में छूट मिलने पर भी यात्री संख्या काफी कम होने पर कंपनी ने पूर्वोत्तर से उड़ानों की शुरूआत कर दी थी। अब एक बार फिर कंपनी उड़ान योजना के तहत इंदौर से अपनी उड़ानों की शुरूआत करने जा रही है। 13 मार्च से कंपनी पहली बार इंदौर से महाराष्ट्र के गोंदिया शहर के लिए उड़ान शुरू करेगी। यह उड़ान हैदराबाद से गोंदिया आकर इंदौर आएगी और इंदौर से गोंदिया होते हुए वापस हैदराबाद जाएगी। इस उड़ान का संचालन 70 सीटर एटीआर विमान के साथ किया जाएगा। कंपनी एक-दो दिन में इसका शेड्यूल फाइनल करने के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू करेगी।