मामला नवरात्रि के प्रथम दिन शहर में छोटे कपड़े और अश्लीलता से जुड़ा
इंंदौर । बजरंग दल इंदौर विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर ने बताया कि सोशल मीडिया के मध्यम से सूचना मिली थी कि इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के ट्रेजर आइलैंड में 15 तारीख के दिन जूनियर मिस इंडिया नाबालिक लड़कियों का फैशन शो होने वाला है
दरेकर ने कहा कि इंदौर माँ अहिल्या की पावन नगरी है शहर में ऐसे आमर्यादित आयोजन का विरोध करते है ओर उस दिन पवित्र नवरात्रि का पहला दिन है और शहर में इस प्रकार के अश्लीलता भरे फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। दरेकर कल दोपहर को डीजीपी पंकज पांडे को आवेदन देकर के होने जा रहा है फैशन शो रद्द करने की मांग की अगर प्रशासन ने कोई एक्शन नही लिए तो बजरंग दल खुद उस कार्यक्रम में पहुँच के विरोध और अपनी कार्य शैली में जवाब देगा। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया की इंदौर में लगातार अश्लील हरकतें वाले आयोजन इंदौर शहर बड़ी तेजी से हो रहे है लेकिन इंदौर कमिश्नर ओर आलाधिकारी इन सब आयोजन से बेखबर है ।
इंदौर
फैशन शो के मामले में बजरंग दल ने दिया आवेदन
- 09 Oct 2023