Highlights

देश / विदेश

फेसबुक पर दोस्ती : शादी का झांसा देकर किया रेप, फिर कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी गिरफ्तार

  • 31 Jan 2022

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती एक युवक से हुई. पहले युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया फिर जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा दिया. इसके बाद उसे मारा पीटा गया और घर से भी निकाल दिया. बाद में पता चला कि आरोपी युवक पहले से ही शादीशुदा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.   
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले की रहने वाली एक युवती की फेसबुक पर रईस अंसारी नामक के युवक से दोस्ती हुई थी. फेसबुक पर बातचीत के दौरान दोनों ने एक दूसरे को अपना फोन दे दिया फिर बताचीत के साथ साथ व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू हो गई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. फिर आरोपी युवक पश्चिम बंगाल युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया. वहां पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पहले रेप फिर कराया धर्म परिवर्तन 
जब युवती ने शादी के बारे में युवक से कहा था उसने धर्म परिवर्तन के बाद शादी करने के लिए कहा. इसके लिए युवती तैयार हो गई तो धर्म परिवर्तन के बाद भी युवक ने उससे शादी नहीं की पर रेप की घटना को अंजाम देता रहा. इस दौरान युवती को शक हुआ और  रईस के घर प्रयागराज पहुंच गई तो उसे पता चला कि वो पहले से ही शादीशुदा है. इतना ही नहीं आरोपी के भाइयों ने उसे पीटकर घर से भगा दिया. इसके बाद पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में आरोपी रईस अंसारी और उसके भाईयों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.  एडीसीपी ईस्ट कासिम अब्दी के मुताबिक, युवती एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली है जिसने प्रयागराज के रहने वाले युवक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.  पूरे मामले की जांच की जा रही है. 
साभार आज तक