इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के बगदून थाना की घाटाबिल्लोद चौकी क्षेत्र के लेबड में शनिवार को एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला है। नवविवाहिता की उम्र करीब 24 वर्ष थी।
जानकारी के अनुसार लेबड गांव में रहने वाले जितेंद्र परमार के घर में उसकी 24 वर्षीय पत्नी सोनू का शव फंदे पर लटका होने की जानकारी घाटाबिल्लोद चौकी पर मिली। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि मृतिका सोनू का शव पंखे पर साड़ी के सहारे लटका हुआ है। पुलिस ने पंचनामा बना कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर भेज दिया। जहां पोस्टपार्टम के बाद शव को परिजन उज्जैन स्थित राम घाट पर दाह संस्कार करेंगे। पीएम रिपोर्ट के आधार पर करेंगे कार्रवाई प्राथमिक जांच अधिकारी उपनिरीक्षक सुशील यदुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव पंखे से साड़ी के सहारे लटका था। शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतिका सोनू बाई की मां तेजू बाई ने बताया कि मेरी बेटी बहुत सीधी-साधी थी। इसकी शादी लॉकडाउन में अप्रैल 2021 में की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही सोनू का पति और परिजन उसे प्रताडि़त करते थे। अभी दो दिन पहले ही मृतिका के पति जितेंद्र ने फोन पर दहेज के सामान सोफा सेट, डबल बेड पलंग आदि को मांग की थी।
मृतक के परिजन भरत चंदिसा ने बताया कि सुबह हमारे पास अन्य रिश्तेदार का फोन आया कि सोनू की तबीयत खराब है। मृतिका के परिजनों के पास हम सबके फोन नंबर थे, फिर भी उन्होंने अन्य रिश्तेदार को फोन कर बताया। हम जब यहां पहुंचे तो मृतिका के परिजन और पुलिस मौके पर थी। सोनू का शव फांसी पर लटका हुआ था। हमें शक है कि ससुराल वालों ने सोनू को मार कर फंदे पर टांग दिया या फिर मृतिका को दहेज के लिए इतना प्रताडि़त किया है जिससे उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस संबंध में जब मृतिका के ससुराल वालों से बात करना चाही तो उन्होंने बात नहीं की।
इंदौर
फांसी पर लटका मिला महिला का शव, परिजनों का आरोप ससुराल वाले करते थे दहेज के लिए प्रताडि़त, पुलिस जांच में जुटी
- 01 Jun 2024