Highlights

देश / विदेश

बगराम एयरबेस पर कब्जे की तैयारी में ड्रैगन

  • 02 Sep 2021

वाशिंगटन। अफगानिस्तान में तालिबान के फिर से सत्ता में आने के बाद, एक पूर्व वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने कहा है कि चीन पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि वह बगराम वायु सेना के अड्डे पर कब्जा करने के लिए कदम उठा रहा है, जिसे लगभग दो दशकों से संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा नियंत्रित किया गया था। 
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व दूत निक्की हेली ने बुधवार को फॉक्स न्यूज को बताया कि यह समय है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे अपने प्रमुख मित्रों और सहयोगियों तक पहुंचे और उन्हें आश्वस्त करें कि अमेरिका उनके साथ खड़ा रहेगा।
हेली ने कहा, "आपको सबसे पहले तुरंत हमारे सहयोगियों के साथ जुड़ना शुरू कर देना चाहिए। चाहे वह ताइवान हो, यूक्रेन हो, इज़राइल हो, भारत हो, ऑस्ट्रेलिया हो या फिर जापान हो, उन्हें आश्वस्त करें कि हम उनके साथ खड़े हैं।" उन्होंने आगे कहा, "दूसरा, हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम दुनिया भर में आतंकवाद विरोधी प्रयास कर रहे हैं। जिहादियों की इस नैतिक जीत के साथ, आप चारों तरफ बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान देखने जा रहे हैं।”

साभार- लाइव हिन्दुस्तान