ग्रामीण बता रहे हनुमान जी का रूप, डॉक्टर बोले- लाखों में एक होता है ऐसा मामला
सेंधवा। सेंधवा ब्लॉक में एक 14 साल का बच्चा पूंछ जैसे बालों के गुच्छे के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। बच्चे की कमर पर बालों से 2 फीट लंबी पूंछ बनी है। बच्चे के परिजन का कहना है कि इसके कमर पर बचपन से ही बाल की गुच्छा है। यह बढ़ते-बढ़ते 2 फीट का हो चुका है।
ग्रामीण इसे आश्चर्यचकित होकर बच्चे को भगवान हनुमानजी का रूप बता रहे है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि अनुवांशिक या गर्भावस्था के दौरान भ्रूण को पोषक तत्व नहीं मिलने के कारण होने वाली बीमारी है। ऐसा केस लाखों में एक देखने को मिलता है।
बाल काटने पर बच्चा हो जाता है बीमार-
दरअसल, सेंधवा ब्लॉक मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर ग्राम पंचायत वाकिया में लाकडिय़ा (उमरी) गांव है। यहां पीडि़त बच्चा (14) अपने परिवार के साथ रहता है। किशोर के शरीर के पिछले हिस्से (कमर) में बालों का गुच्छा निकला है। पीडि़त के बड़े भाई ने बताया कि बचपन से ही उसके शरीर के पिछले हिस्से में बालों की चोटी की तरह पूंछ है। जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए करीब 2 फीट की हो गई है। जब भाई 5 साल का था, तब पिताजी ने एक बार इसे काट दिया था। इसके बाद वह बीमार हो गया। काटने के बाद धीरे-धीरे वापस इसकी लंबाई बढ़ती गई। इसे कई डॉक्टरों को भी दिखाया, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
गांव वाले बनाते है मजाक- पीडि़त-
पीडि़त का कहना है कि गांव के लोगों को पता है। वह पूछते है, दिखाने के लिए कहते है। कई लोग इसका मजाक उड़ाते हैं। पूंछ के कारण उन्हें उठने, बैठने, सोने, कपड़े पहनने में भी परेशानी होती है। इस पूंछ के कारण मैं आठवीं तक ही पढ़ाई कर सका। मैं इस पूंछ को जड़ से खत्म करना चाहता हूं।
ग्रामीण मानते है हनुमानजी का अवतार-
ग्रामीण पंपीलाल चौहान का कहना है कि बच्चे के शरीर के पिछले हिस्से में बालों की पूंछ की जानकारी लगभग सभी ग्रामीणों को है। ग्रामीण इसे चमत्कार भी मानते और इसे हनुमान जी का अवतार बताते हैं। लेकिन कई लोग उसका मजाक भी उड़ाते हैं। जब लोग उससे मिलने आते हैं तो वह शरमा कर भाग जाता है। कई लोग उससे मिलने और उसकी पूंछ देखने के लिए आते है।
लाखों में एक मिलता है ऐसा केस-
मामले को लेकर जब हमने सेंधवा सिविल अस्पताल के सीबीएमओ डॉ. ओंकार सिंह कनेल से बात की तो उनका कहना है कि यह एक तरह की अनुवांशिक और कुछ कमियों के कारण होने वाली बीमारी है। इसे स्पाइना बिफिडा ओकुल्टा कहते हैं। यह तंत्रिका तंत्र से जुड़ी एक बीमारी है। इस तरह का केस लाखों केस में एक देखने में आता है।
सर्जरी से इसका इलाज संभव-
फिलहाल अपने क्षेत्र में इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है। इस बीमारी के इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह पर कई तरह की जांच के बाद ही निष्कर्ष निकाला जा सकता है। इसे सर्जरी से भी ठीक किया जा सकता है।
राज्य
बच्चे की कमर पर पूंछ जैसा बालों का गुच्छा
- 08 Jul 2023