Highlights

बिहार

बच्चे को शिक्षक ने चाकू गोदकर मार डाला

  • 13 Jul 2023

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में एक शिक्षक द्वारा मासूम बच्चे की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। सिलाव थाना क्षेत्र के हैदरगंज-कड़ाह गांव में बुधवार सुबह सरकारी स्कूल के शिक्षक ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे को चाकू से गोदकर मार डाला। मृतक मो. सिराज का नौ वर्षीय पुत्र मो. शफीक था। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। 
आरोपी कतरीसराय के बादी मध्य विद्यालय में शिक्षक है। उसका कहना है कि अवैध संबंध के कारण आपा खोकर उसने बच्चे की हत्या कर दी। वहीं, पुलिस नाली का पानी गिराने के विवाद में बच्चे की हत्या करने की बात बता रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि मामले में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है। हत्या क्यों की गई, जांच के बाद स्पष्ट होगा। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 
ग्रामीणों की मानें तो बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। पड़ोस में रहने वाला शिक्षक मीट काटने वाला चाकू लेकर निकला और बच्चे पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। बच्चे की चीख सुनकर लोग जमा हुए तो देखा वह लहूलुहान होकर जमीन पर पड़ा है। भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इधर, बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान