पेट में दर्द होने पर 5 साल की मासूम ने मां को बताया, एफआईआर
छिंदवाडा । छिंदवाड़ा में 5 साल की बच्ची के साथ रेप के आरोपी को शुक्रवार सुबह भीड़ ने जमकर पीटा। पुलिस पहुंची और आरोपी को अपनी कस्टडी में लिया। रेप का मामला गुरुवार देर शाम का है। बच्ची ने रात में पेट दर्द होने पर मां को जानकारी दी। पति के बाहर होने की वजह से मामला तब थाने नहीं पहुंचा।
देर रात पति घर आया, तब पत्नी ने घटना की जानकारी दी। सुबह पुलिस को जानकारी दी गई। स्थानीय लोगों को जब पता लगा तो उन्होंने आरोपी को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। कुंडीपुरा पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 35 वर्षीय आरोपी शराब पीने का आदी है। इस वजह से उसकी पत्नी, दोनों बच्चों को लेकर मायके में रह रही है।
राज्य
बच्ची से रेप, भीड़ ने आरोपी को पीटा
- 24 May 2024