Highlights

इंदौर

बजट के लिए जनप्रतिनिधियों से मांगे सुझाव, संभागायुक्त के निर्देश के बाद होगी तारीख तय

  • 09 Mar 2022

इंदौर। नगर निगम के बजट का खाका तैयार हो गया है। इसी सप्ताह उसे पारित करने पर विचार किया जा रहा है। बजट में रखी मदों, टैक्स व विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए हैं। निगम अपना खजाना भरने कई टैक्स में बढोत्तरी कर सकता है। बजट को संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा पारित करेंगें। संभागायुक्त के पास बजट की कापी पहुंच गई है। वे मंथन के बाद पारित करने की तारीख तय करेंगें।
जानकारी के अनुसार 15 दिन की मशक्कत के बाद बजट को फायनल कर दिया गया है। फायनल बजट की कॉपी निगम आयुक्त प्रतिभा पाल व संभागायुक्त को भेजी गई है। बजट में कुछ नई योजनाएं तथा टैक्स का समावेश किया गया है। आगामी निकाय चुनाव को फोकस रखकर बजट पर काम किया गया है। इसमें सड़क, सीवरेज, नदी शुध्दिकरण समेत अन्य कामों पर अधिक फोकस दिया गया है। निकाय चुनाव को देखते हुए संभागायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव मांगे है जिसके बाद बजट को फायनल कर पारित कर दिया जाएगा।