टोक्यो। पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा बजरंग पूनिया ने किर्गिस्तान के पहलवान अरनाजर अकमातालिव को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। बता दें कि शुरूआती बढ़त के आधार पर बजरंग ने जीत दर्ज की। अब उनका मुकाबा ईरान के पहलवान घियासी चेका मुर्तजा से होगा। बजरंग पूनिया ने पहले दौर में शानदार शुरूआत की। उसने 1-0 से बढ़त बना ली है। फिर किर्गिस्तान के पहलवान ने एक अंक हासिल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। पूनिया ने फिर दो अंक हासिल करते हुए किर्गिस्तान के पहलवान पर 3-1 की बढ़त बना ली। वहीं, दूसरे दौर में किर्गिस्तान के पहलवान अरनाजर अकमातालिव एक के बाद एक अंक हासिल करते हुए स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया।
खेल
बजरंग पूनिया क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, कड़े मुकाबले में किर्गिस्तान के पहलवान को हराया

- 06 Aug 2021