Highlights

इंदौर

बड़ा गणपति चौराहे पर हुआ नववर्ष का भव्य आयोजन, कन्या पूजन के साथ नववर्ष की अगवानी

  • 09 Apr 2024

इंदौर। पारंपरिक लोक नृत्य, वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंख ध्वनि के साथ गुड़ी पड़वा नववर्ष का स्वागत सूर्यदेव को अघ्र्य देकर किया गया। आयोजक व भाजपा प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी व पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू ने बताया कि संस्था सार्थक एवं हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में बड़ा गणपति चौराहे पर हुआ नववर्ष गुड़ीपड़वा का आयोजन परंपरा और प्रतिबद्धता का पर्याय बन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन के साथ किया गया।
संस्था के अध्यक्ष नितेश मुछाल व अंकित रावल ने बताया कि धार्मिक परंपराओं के साथ सांस्कृतिक संबद्धता का सम्मान भी सर्वोपरि है। संस्कारों को सार्थक करने की ऐसी पहल बदलते दौर में इसलिए भी आवश्यक हो गई है ताकि मूल्यों और मान्यताओं को लेकर युवा पीढ़ी का विश्वास बना रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नव संवत्सर सनातन संस्कृति का पर्व है। संस्था के गौरव नाहर व पंकज जैन (पाश्र्वनाथ) ने बताया इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. पुरू दाधिच एवं डॉ. सुचित्रा हरमलकर की शिष्या प्रसिद्ध नृत्यांगना दमयंती भाटिया मिरदवाल ने अपने सहयोगी कलाकारों के साथ अवध के राम, गाथा रघुनंदन की, रक्तबीज संवहार, राम स्तुति और सूर्य आराधना पर आधारित कथक एवं लोक नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी। संस्था के केशव पोरवाल व योगेश ठाकुर ने बताया इस विशेष अवसर का खास आकर्षण रहे भगवा साफा बांधकर उत्सव में शामिल हुए युवा। समाज प्रमुख , वरिष्ठजन, विभिन्न महिला मंडल के सदस्य, बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम  में पधारे अतिथियों का स्वागत संस्था के सदस्य अमित सोनी , सागर गेहलोत ,गणेश वर्मा , प्रभात अवले, शुभम् शर्मा ,सागर शर्मा ,लवनिश खेमानी, व  आभार अंकित रावल ने किया।