Highlights

इंदौर

बड़ा गणपति से कृष्णपुरा की सडक का कई हिस्सों में काम बंद

  • 31 Jan 2022

धीमी गति से चल रहे काम को लेकर लोग परेशान
इंदौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सडक का काम शुरूआती दौर में तेजी से शुरू हुआ था। अब कई हिस्सों में काम की गति धीमी पड़ती जा रही है। गोराकुंड, टोरी कॉर्नर , मल्हारगंज के हिस्से में कई दिनों से काम बंद होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं और खुदी हुई सडकों पर निकलना भी मुश्किल है।
नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को लगातार वहां निरीक्षण कर काम समयावधि में पूरा कराने के लिए कहा गया है, लेकिन कई हिस्सों में काम विभिन्न कारणों के चलते अब धीमी गति से चल रहा है और कई जगह अटका पड़ा है। अंडरग्राउंड लाइनों के लिए डक्ट बनाने का काम जिन हिस्सों में पूरा हो गया वहां बेस बनाने के बाद कुछहिस्से में सीमेंटेड सडक का काम भी शुरू कर दिया गया था। अब टोरी कॉर्नर, गोराकुंड और मल्हारगंज थाने के आसपास के हिस्सों में काम बंद पड़ा है, जिससे लोग परेशान हैं। रहवासियों का कहना है कि सडकें खुदी पड़ी हैं, ऐसे में उनका घर से निकालना भी मुश्किल हो रहा है।