नई दिल्ली. देश में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है. तेजी से बढ़ते कोरोना केसों के बीच सरकार जल्द ही वैक्सीन की दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच के गैप को कम करके 6 महीने कर सकती है. अभी कोरोना की दूसरी डोज के 9 महीने बाद ही बूस्टर डोज लगवाई जा सकती है.
एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि नेशनल इम्यूनाइजेशन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप (NTAGI) की 29 अप्रैल को बैठक होनी है. इस बैठक में एडवाइजरी ग्रुप दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच के समय को कम करने की सिफारिश कर सकता है.
इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि देश और विदेश में वैज्ञानिकों के सुझाव और स्टडी के नतीजों के आधार पर जल्द कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच समय अंतराल 9 महीने से घटाकर 6 महीने का किया जा सकता है. हालांकि, अंतिम फैसला NTAGI के सुझाव पर लिया जाएगा. NTAGI की शुक्रवार को अहम बैठक होनी है.
साभार आज तक
दिल्ली
बड़े बदलाव की तैयारी : अब वैक्सीन की सेकंड डोज के 6 महीने बाद ही लग सकेगी बूस्टर डो
- 28 Apr 2022