Highlights

रतलाम

बड़े भाई ने कर दी छोटे की हत्या

  • 06 Aug 2021

रतलाम। बड़े भाई और खुद की दो-दो बीघा जमीन गिरवी रख दी थी। दूसरे भाई की भी जमीन गिरवी रख रहा था। विवाद के बाद बड़े भाई ने मारा इसलिए छोटे भाई की मौत हो गई थी। जांच में हत्या का मामला स्पष्ट होने पर सरवन पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सैलाना न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इंद्रावलखुर्द में 30 वर्षीय ईश्वर पिता फूला राणा की मौत हो गई थी। 10 जुलाई को सुबह परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। पुलिस पहुंची। परिजन ने अधिक शराब पीने से मौत होना बताया। सरवन थाना प्रभारी शिवा निनामा ने बताया इंद्रावलखुर्द निवासी तीन भाई नरसिंह, एलम और ईश्वर की गांव में दो-दो बीघा जमीन है। ईश्वर ने उसकी और नरसिंह की जमीन गिरवी रख दी थी। शराब पीने के दौरान एलम की जमीन गिरवी रखने की बात कर रहा था। विवाद हुआ। एलम ने लोहे की रॉड से ईश्वर को मारा। जिससे बाद में उसकी मौत हो गई।