इंदौर। शहर में लगातार अपराध बढ़ रहे है, छोटे-छोटे बच्चें अपराधिक मामलों में घिरते नजर आ रहे है, इन सबका मुख्य कारण है शहर का बिगड़ता माहौल...यह माहौल बाहर से आ रहे अन्य छात्र बिगाड़ रहे है। वे बाहर के कल्चर के अनुसार शहर के छात्रों को अपने साथ पब क्लब ले जाते है। शहर में पब से ज्यादा मंदिर है, यदि हमारे बच्चें सुकून पाने के लिए पब के बजाएं मंदिर जाएं तो शहर में बढ़ते अपराधों पर रोकथाम के साथ-साथ डिप्रेशन जैसा बिमारी भी खत्म हो जाएगी, और बच्चा आत्मघाती कदम नहीं उठाएंगा और शहर व देश की रक्षा करने व नाम ऊंचा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगा। यह कहना है शहर की सोशल वर्कर जिनी सोशल वेलफेयर सोसायटी एनजीओ की प्रेस्डिेंट जिनी देवलिया का। जिनी ने कहा कि यदि अपने अन्य दोस्तों के साथ आप पब जाते है, तो पहले अपने पेरेंट्स और अपने दोस्तों के पेरेंट्स को सूचित करें, ताकि आप अपराधों से बच सके। शहर के अत्रीदेवी हाई सेकेण्ड्री स्कूल में प्रवेश उत्सव का । जहां शहर के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर बच्चों के बीच पहुंचे और उन्हें अनुशासन, कैरियर प्रेरणा, शहर में बढ़ते अपराधों पर रोकथाम, डिप्रेशन को दूर भगाने जैसे विषयों पर समझाया और उनसे प्रश्न कर उनके मन के विचार भी जाने। इस बीच जिनी देवलिया ने बच्चों को कैरियर के लिए गाइडेंस किया और बच्चों ने उन्हें बड़े ध्यान से सुना और समझा। जिनी ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि आजकल बच्चें अपनी मन की बाते किसी से भी शेयर नहीं कर पाते है। जिस कारण वो डिप्रेशन जैसी बिमारी से घिर रहे है। जिनी ने बच्चों को समझाया कि अपनी हर परेशानी भगवान से शेयर करेंगे तो वो आपको सही मार्ग भी दिखाएंगे और आपके जीवन में आई हर चुनौतियों से लडऩे की ताकद भी देंगे। जिनी ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ एक एक्टीविटी जरूर करें। इससे आपको कैरियर में बहुत मदद मिलेंगी। मेहनत करों, कठिनाईयां आने पर कुछ कदम पीछे लेकर एक बड़ी छलांग लगाओं जैसे शेर नदी पार करने के लिए करता है। निडर बन मेहनत करें, अपनी मन की बातें माता-पिता से शेयर करें, यदि उनके पास समय नहीं है तो स्कूल में अपने शिक्षकों को बताएं, और आप मुझसे भी अपनी मन की बाते शेयर कर सकते है। शहर में फैल रही गंदगी से दूर रहकर सुरक्षित रहें और अपना भविष्य उज्जवल बनाएं। जिनी ने अपनी जीवन की यात्रा के बारें में छात्रों को एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि जिदंगी एक परीक्षा है, जिसमें गुरू समान शिक्षक के बिना हम कुछ नहीं कर सकते है।
इंदौर
बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए छात्रों को किया अवेयर
- 22 Jun 2024