Highlights

उज्जैन

बढ़ते संक्रमण के बीच जिले में सर्वाधिक 29374 सेकंड डोज उज्जैन में ड्यू, यह हालात खतरनाक

  • 24 Dec 2021

उज्जैन। जिले में वैक्सीनेशन के 52 हजार 641 सेकंड डोज ड्यू हैं। इनमें से सर्वाधिक 29374 उज्जैन शहर में ड्यू हैं। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के बीच ड्यू डोज का आंकड़ा खतरनाक है। जिले में सेकंड डोज का ड्यू आंकड़ा खत्म ही नहीं हो रहा है। इधर जिले में अब नए कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। विशेषज्ञ शुरू से स्पष्ट करते आ रहे हैं कि जब तक व्यक्ति वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगवा लेता, उसमें संक्रमण से लडऩे की ताकत पैदा नहीं होती है। टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया जिले में अब 52 हजार 641 सेकंड डोज ड्यू रह गए हैं। प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस लक्ष्य को भी पूरा कर लिया जाए।