ग्वालियर। करारे-करारे नोट किसे अच्छे नहीं लगते, मगर शहर में इनका टोटा है, विशेषकर 10 रुपए के नए नोटों की गड्डी लोगों को नहीं मिल पा रही है। सहालगों में 10 रुपए के नोटों की मांग बढ़ गई है, लेकिन कई बैंकों में चक्कर लगाने के बाद भी लोगों को निराशा ही हाथ लग रही है। शादी में अंक माला बांटने, भेंट में सम्मान स्वरूप देने व अन्य तमाम मौकों पर नए नोटों की जरूरत पड़ती है।
ऐसे में 10 रुपए के नए नोटों की अनउपलब्धता शादी की रस्मों को निभाने में बाधक बन रही हैं। जरूरतमंद बैंक अधिकारियों को सिफारिशी फोन भी करवा रहे हैं, मगर उसका लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं बैंकों से निराशा हाथ लगने पर जरूरतमंद लोग व्यापारियों से 10 रुपए के नोटों की गड्?डी मांग रहे हैं। व्यापारियों के पास नए नोट उपलब्ध नहीं हैं, मगर 10 के पुराने नोटों की गड्?डी उनके पास मिल जाती है। वे पुराने नोट भी बिना मुनाफा कमाए लोगों को नहीं देते हैं।
6 माह से नए नोटों की कमी
6 माह से भी पहले से 10 रुपए के नोट नहीं मिल पा रहे हैं। नया बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक, लश्कर के मुख्य शाखा प्रबंधक विपुल वर्मा का कहना है कि बीते 6 माह से, विशेषकर दीपावली व सहालग में नए नोटों की मांग अधिक रही। 10 के नोट नहीं मिल पा रहे हैं।
आरबीआई से ही नहीं आ रहे नोट
10 रुपए के नए नोट आ ही नहीं रहे तो उपलब्ध कैसे कराएं। सेंट्रल बैंक के करेंसी चेस्ट में बात हुई थी तो उन्होंने आरबीआई से ही नए 10 के नोट नहीं आने की बात कही। दीपावली से 10 के नए नोटों की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, हालांकि पुराने नोट मिल जाते हैं।
सुशील कुमार, लीड बैंक (सेंट्रल बैंक) मैनेजर
ग्वालियर
बढ़ी नए नोटों की मांग- 10 रुपए के करारे नोटों के लिए लोग परेशान, बैंक नहीं करा पा रहीं उपलब्ध
- 06 May 2022