Highlights

इंदौर

बदमाशों का आतंक, आयशर और 5 कारों के फोड़े कांच

  • 22 Nov 2023

इंदौर। महू तहसील के दो थाना क्षेत्रों में देर रात आधा दर्जन चार पहिया वाहनों के कांच फोडऩे का मामला सामने आया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र और किशनगंज थाना क्षेत्र की है। यहां घरों के बाहर खड़ी 5 कार और एक आयशर वाहन के कांच पर पत्थर मारकर असामाजिक तत्वों ने कांच फोड़ दिए।
आयशर चालक चौहान ने बताया कि वह वाहन में ही सो रहा था तभी कांच पर दो पत्थर पड़े, मैंने उठकर देखा तो तीन गाडिय़ों पर 6 लोग सवार थे। जो हंगामा करते हुए अन्य गाडिय़ों पर भी पत्थर मार रहे थे। मंगलवार सुबह जब वाहन मालिकों को घटना का पता चला तो उन्होंने थानों में शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात 2 बजे करीब 3 वाहनों पर सवार युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। युवक बाइक से ही कारों के ऊपर पत्थर मारकर जा रहे थे। इन युवकों का एक अन्य कार चालक ने वीडियो भी बनाया लेकिन वीडियो में केवल टू व्हीलर का नंबर ही कैद हो सका। गाड़ी के नंबर के आधार पर अब दोनों ही थाने की पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट चुकी है। साथ ही उमरिया टोल टैक्स से लेकर महू तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इसके पहले भी महू शहर में गाडिय़ों के कांच फोडऩे की घटना सामने आ चुकी है।