इंदौर। कुशवाह नगर इलाके में नशेड़ी बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए एक दुकानदार से विवाद किया और दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी। इस पर गुस्साए लोगों ने दो बदमाशाकं को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरां के फुटेज में कैद हो गई। पकड़ाए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
घटना बाणगंगा थानांर्गत कुशवाह नगर की है। अनिल गहलोत के अनुसार इलाके में रहने वाले अजय और धर्मेंद्र कुशवाह आए दिन दुकान पर आकर शराब के नशे में विवाद किया करते हैं। इसके चलते अनिल के चाचा बबलू गहलोत ने आरोपों से परेशान होकर पहले आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी। शनिवार देर रात दोनों बदमाश उदय किरण स्टोर पर पहुंचे और दुकान मालिक बबलू गहलोत से घंटों तक हुज्जत करते रहे। इनकी हरकतें हद से ज्यादा बढ गई तब रहवासियों ने एकत्र होकर दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई की और उन्हें थाने ले गए । रहवासियों का कहना था कि दोनों बदमाश चौबीस घंटे आतंक मचाते रहते हैं। बीती रात ये बबलू से फिर विवाद कर रहे थे जिसके बाद परेशान रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और दोनों की जमकर पिटाई कर दी गई।
इंदौर
बदमाशों का उत्पात, दुकान फोड़ी, रहवासियों ने सिखाया सबक, दो पकड़ा
- 19 Jul 2021