पटना । बिहार में लूटपाट, डकैती और हत्या की वारदात फिर से तेज होने लगी है। अपराधी दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। ताजा मामला मुंगेर का है। शहर के मकससपुर के रहने वाले किराना कारोबारी लक्ष्मी साह के पुत्र गोपाल साह के 49 लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिए। सोमवार की शाम 5:00 बजे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर कारोबारी के कर्माचीर से 49 लाख रुपये लूट लिए। पीछा नहीं करने और आसपास में भय पैदा करने के लिए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। पैसे लेकर भागने के दौरान लुटेरों ने गोली भी चलाई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वहीं इस मामले में व्यवसायी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।
शहर के सबसे बड़े किराना व्यवसायी गोपाल साह के दो कर्मचारी सौरभ और धर्मेंद्र कुमार अलग-अलग बाइक से मकसपुर से मुख्य ब्रांच एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे। अपने कर्मचारी के साथ साथ व्यवसायी भी बेटी को लेकर बाइक से पीछे पीछे चल रहे थे। आगे की बाइक पर दोनों कर्मचारी एक बैग में पैसे लेकर चल रहे थे।
हवाई फायर कर दहशत फैलाया
तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर मछली आढ़त के मस्जिद अहमदिया के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने कर्मचारी की गाड़ी में टक्कर मार दी। कर्मचारी कुछ समझ पाता पिस्टल दिखाकर बाइक सवार ने पैसे से भरा बैग को छीन लिया। वहीं, कर्मचारी से पैसे छीनता देख व्यवसायी गोपाल साह बदमाशों के पीछे दौड़कर शोर मचाने लगे, जिसपर बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग कर भय का माहौल पैदा कर दिया और बैग लेकर फरार हो गए।
पटना
बदमाशों ने किराना कर्मचारी से लूटे 59 लाख, फायरिंग कर भागे
- 19 Oct 2021