Highlights

इंदौर

बदमाशों ने चुराया लाखों का सामान, जांच में जुटी पुलिस

  • 18 Dec 2023

इंदौर। समीपस्थ महू के दो थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना सामने आई है। शहर के किशनगंज थाना क्षेत्र की श्रद्धा रेसीडेंसी में दो सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र की में भी सूने मकान के चोरों ने ताले तोड़े। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
जानकारी के अनुसार श्रद्धा रेसीडेंसी में रहने वाले विशेष सक्सेना परिवार सहित शनिवार रात इंदौर शादी में गए थे। रविवार को जब घर लौटे तो ताले टूटे पड़े थे और घर का पूरा सामान फैला हुआ था। सक्सेना के घर से चोर 51 हजार रुपए नगद, सोने की अंगूठी, आधा किलो चांदी, एलईडी टीवी सहित अन्य समान ले गए।
वहीं पास में रहने वाले राहुल के घर पर भी चोरों ने धावा बोला। यहां राहुल और उसकी पत्नी नौकरी पर गए थे। जब सुबह घर आकर देखा तो ताले टूटे हुए थे। राहुल के घर से चोर 25 हजार रुपए नगद , चांदी और सोने की अंगूठी ले गए। इधर कोतवाली थाना क्षेत्र की संजय गांधी कॉलोनी में भी सूने मकान में चोरी की घटना सामने आई है। सुने मकान से चोर गैस की टंकी सहित घरेलू सामान ले गए। सभी मामलों में किशनगंज और कोतवाली थाना पुलिस जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे।